मुख्य पृष्ठ पृष्ठ

सन्त श्री सुधासागर बालिका महाविद्यालय एवं छात्रावास

परम पूज्य निर्यापक–श्रमण, मुनिपुंगव श्री सुधासागर जी महाराज की असीम अनुकम्पा एवं आशीर्वाद तथा प्रेरणा से 1 जुलाई 2018 को सन्त श्री सुधासागर बालिका छात्रावास एवं महाविद्यालय का शुभारम्भ किया गया, जिसका मूल उद्देश्य भटकती हुई युवा पीढी को संरक्षित एवं सवंर्धित करके आगमानुकूल चर्या का पालन करते हुए भारतीय संस्कृति के लिये समर्पित बालिकाओं को विदुषी के रूप में तैयार करना है। संस्थान की ही तरह यहाँ भी बालिकाओं को भोजन, आवास एवं शिक्षण की सभी सुविधायें निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं। दसवीं कक्षा उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रवेश चयन शिविर के माध्यम से चयन कर उन्हें कनिष्ठ उपाध्याय ( 11वीं), वरिष्ठ उपाध्याय (12वीं), शास्त्री (B.A.), एवं आचार्य (M.A.) तक का अध्ययन कराया जाता है, साथ ही संगीत, पाक कला, मेंहन्दी, सिलाई, ज्योतिष - वास्तु, ध्यान-योग आदि के प्रशिक्षण के माध्यम से अन्य गतिविधियों में भी प्रवीण किया जाता है । वर्तमान में बालिका महाविद्यालय में लगभग 130 बालिकायें अध्ययनरत हैं।

 

महाकवि आचार्य ज्ञानसागर महाविधालय बालक/कन्या छात्रावास

(A) General donation

(B) भोजनालय दान

(C) विद्वान निर्माण दान

(D) शास्त्र दान

(E) उत्साह वर्धन हेतु पुरस्कार

(F) Membership:- शिरोमणि संरक्षक (1100000), परम संरक्षक (500000), संरक्षक सदस्य (100000)

छात्रावास में, एक छात्रा पर आने वाला वार्षिक एवं पंचवर्षीय व्यय निम्न प्रकार हैं।

  वार्षिक पंचवर्षीय
दूध एवं नाश्ता ₹11,000 ₹51,000
भोजन ₹71,000 ₹3,51,000
शिक्षण ₹31,000 ₹1,51,000
एक छात्रा पर आने वाले वार्षिक व्यय की राशि एक मुश्त - 1,00,000
 

विदुषी निर्माण पुण्यार्जक *5,00,000

एक दिन में एक समय का सभी छात्राओं पर विशेष भोजन व्यय 11000/- रुपये मात्र
बालिका छात्रावास हेतु बैंक खाता विवरण
Account Name
Shree Digamber Jain Shraman Sanskriti Sansthan
Bank Name: KOTAK MAHINDRA BANK
A/c No.: 3511968418
Branch : (BARHMOHANPURA) MUHANA ROAD, JAIPUR | IFSC Code- KKBK0003543
 
 

 

संपर्क सूत्र : 9691433751, 8890589298

क्या आप चाहते हैं कि हम प्रवेश और अन्य पूछताछ के बारे में आपसे संपर्क करें?